सहकारी समिति के बारे मे

यह एक किसान उत्पादक सहकारी संगठन है, जो किसानों की हित मे कार्य करता है। सहकारी विकास योजना के अंतर्गत संगठन बनाकर किसानों के ब्यक्तिगत विकास, सामाजिक विकास, आर्थिक विकास और एक सम्मानित जीवन स्तर प्रदान करने के उदेश्य के साथ कार्य किया जा रहा है।

यह संगठन सीधे तौर पर छोटे किसानों को अपने साथ जोड़कर एक सहयोगी के रूप कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसकी वजह से गाँव के किसानों को बिचौलियों से राहत मिलेगी और किसानों को अपनी उपज का सही दाम भी मिल सकेगा।

इस संगठन के अंतर्गत हम किसानों तथा कृषि आधारित उद्योगों का विकास करने के लिए वचनबध्य है । आज समिति मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों मे कार्य करके कृषि प्रधान भारत देश को विकसित करने मे अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत है।

  1. कटाई, खरीद-फरोख्त, ग्रेडिंग-पूलिंग, विपरण, बिक्री, आयात-निर्यात इत्यादि ।
  2. खाद्य प्रसंस्करण, संरक्षण, पैकिंग, वस्तुओ की बिक्री के लिए प्रोत्साहित करना ।
  3. अपने सदस्यों हेतु निर्माण, बिक्री, मशीनरी, उपकरणों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति करना ।
  4. अपने सदस्यों के मध्य बचत की भवन पैदा करना, जरूरत के अनुसार ऋण प्रदान करना और आर्थिक सहायता करना।
  5. अन्य सेवाओ के तहत सदस्यों को खेती हेतु परामर्श देना, कृषि बीमा, उत्पादन, जल संसाधनों का विकास आदि ।


 Rich Diamond

Vision & Mission

भारतीय अर्थव्यवस्था मे कृषि और किसानों के योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। कृषि और किसानों के विकास के लिए बहुत सारे संगठन कार्य कर रहे है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा भी इसके उत्थान के लिए नीतियाँ बना कर इस क्षेत्र विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी उद्देस्य के साथ इस सहकारी समिति का गठन किया गया है। इस सहकारी समिति के माध्यम से गाँव को प्रगतिशील बनाना, किसानों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कार्य करना और किसानों की हर संभव मदद करना ही इस सहकारी समिति का मुख्य उद्देस्य है। विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों की उन्नति और आजीविका मे सुधार के लिए हम प्रयासरत है। हमारा प्रयास कृषि उददयोग को विकसित करने के साथ साथ गतिशील कार्यात्मक संबंधों के द्वारा समिति के शेयर धारक किसान सदस्यों की आय बढ़ाने की है। यह समिति किसानों को उनकी जरूरतों के अनुसार ऋण के रूप मे आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। किसानों को खेती मे भी कारोबार की तरह लाभ मिल सकेगा।

कृषि ब्यवसाय को स्वतंत्र रूप से फलने फूलने के लिए, सक्षम करने के लिए, हम निरंतर कार्यरत है। कृषि और किसानों की उन्नति ही हमारा मूल उद्देस्य है। यह समिति प्रारम्भिक रूप मे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद मे कृषि और किसानों के हितों के लिए काम कर रही है। समिति शीघ्र ही अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार करते हुये उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, तहसील, ब्लॉक और नगरीय क्षेत्रों मे योजना के अनुसार कार्य प्रारंभ करेगी ।

अगर कृषि क्षेत्र नहीं होंगे ... किसान नहीं होंगे ... उनका विकास नहीं होगा ...

तो फिर जीवन भी नहीं होगा