प्यारे साथियों,
हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है। भारत के आर्थिक विकास मे कृषि और किसानों का विशेष योगदान हमेशा से रहा है। देश की 30% जनसंख्या शहरी क्षेत्रों मे निवास करती है और शेष 70% जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों मे निवास करती है, उनके द्वारा ही कृषि उत्पादन कार्य किया जाता है। जिसको वजह से देश की 140 करोड़ जनता को भोजन ब्यवस्था मिलती है।
हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है सभी किसान भाइयों को औद्योगिक कृषि के लिए प्रोत्साहित करना, कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना, कुटीर उद्योगों को लगाना, गांवों को प्रगतिशील बनाना, शिक्षा के प्रति जागरूक करना, आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाना, बचत की भावना / ब्यवस्था देना और इसके लिए प्रोत्साहित करना तथा प्राप्त लाभांश को अपने सदस्यों के मध्य उनकी भागीदारी के अनुसार वितरित करके सभी को उच्च जीवन स्तर प्रदान करना है ।
सरकार के अनेकों प्रयास के बाद भी कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों मे समस्याएं बनी हुई है जैसे कृषि कार्यों हेतु समुचित साधनों का अभाव, खाद, बीज व रासायनिक साधनों का अभाव, फसल का उचित मूल्य ना मिलना, भंडारण की ब्यवस्था ना होना, सेठ-साहूकारों का दबाव, शिक्षा का अभाव, निर्धनता, आर्थिक तंगी और बेरोजगारी प्रमुख और जटिल समस्याएं है।
ग्रामीण जीवन के विकास और सभी प्रकार समस्याओ के निराकरण के लिए भारत सरकार के द्वारा कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से ग्रामीण जीवन की समृद्धि और खुशहाली का विकल्प दिया गया है, इसी विकल्प के तहत ग्रामीण जन जीवन और कृषि विकास के लिए “RICH DIAMOND KRISHAK UTPADAK SANGATHAN SAHKARI SAMITI LIMITED ” की स्थापना की गयी है लेकिन इन समस्याओ का निराकरण तभी संभव है जब हमे आप सभी का सहयोग प्राप्त होगा । आप सभी से अनुरोध है की आप सभी इस सहकारी समिति के सदस्य बनकर ग्रामीण जनजीवन को विकसित करने मे हमे अपना योगदान दें। जिससे यह संगठन मजबूती के साथ आपके हितों के लिए कार्य कर सके । इसके लिए कोई भी भारतीय नागरिक संस्था का सदस्य बनकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकता है।
धन्यवाद !