हमारी सहकारी समिति के मूल उद्देश्यों का बिन्दुवार विवरण नीचे दिया जा रहा है।
हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता के आर्थिक और सामाजिक जीवन स्तर को ऊपर उठाना है और कृषि को एक उद्योग की तरह विकसित करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए समिति अपने एसोशीएट सदस्यों के माध्यम से अपने क्रियाकलापों को आम जनमानस तक पहुचने का कार्य कर रही है। समिति के द्वारा जिले की सभी तहसीलों और ब्लॉक स्तर पर अपने सहकारी विकास सेवा केंद्रों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा गया है। समिति अपने बिजनेस एसोशीएट सदस्यों के माध्यम से गाँव के हर घर मे जाकर किसानों को संगठन से जोड़ने का काम कर रही है। ताकी ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को इसका लाभ पहुँचाया जा सके । कार्य विस्तार की बिन्दुवार प्रक्रिया इस प्रकार है ...